Sunday, May 25, 2008

संजय सेन सागर की गजलों को पड़ने के लिए क्लिक करे !


यादों की किताब आपकी जिंदगी का हमसफ़र

Tuesday, May 20, 2008

कैसा हो हमारा सागर प्रतियोगिता की अधिक जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे!!!

यादों की किताब सागर जिले के पाठकों के लिए लेकर आ रहा है कैसा हो हमारा सागर प्रतियोगिता 2008

कहानियों , कवितों और ग़ज़लों की दुनिया के बाद ''यादों की किताब '' ब्लोग आपके लिए लेकर आया है एक और नया और फायदेमंद कालम जो देगा आपकी भाबनाओं और आपकी राय को एक नयी जगह जिससे आप बदलेंगे तस्वीर अपने सागर जिले की और इसी के साथ साथ हम आपको देंगे सागर की महत्पूर्ण खबरें !!!

Saturday, May 10, 2008


मां तुम कहां होमां मुझे तेरा चेहरा याद आता हैवो तेरा सीने से लगाना,आंचल में सुलाना याद आता है।क्यों तुम मुझसे दूर गई,किस बात पर तुम रूठी हो,मैं तो झट से हंस देता था।पर तुम तोअब तक रूठी हो।रोता है हर पल दिल मेरा,तेरे खो जाने के बाद,गिरते हैं हर लम्हा आंसू ,तेरे सो जाने के बाद।मां तेरी वो प्यारी सी लोरी ,अब तक दिल में भीनी है।इस दुनिया में न कुछ अपना,सब पत्थर दिल बसते हैं,एक तू ही सत्य की मूरत थी,तू भी तो अब खोई है।आ जाओ न अब सताओ,दिल सहम सा जाता है,अंधेरी सी रात मेंमां तेरा चेहरा नजर आता है।आ जाओ बस एक बार मांअब ना तुम्हें सताउंगा,चाहे निकलेजान मेरी अब ना तुम्हें रूलाउंगा।आ जाओ ना मां तुम,मेरा दम निकल सा जाता है।हर लम्हा इसी तरह ,मां मुझे तेरा चेहरा याद आता है।-------------------.

Monday, May 5, 2008