
करता हूँ में सिर्फ़ तुमसे प्यार
तेरी याद जब आती है
याद आती है तेरी बेवफाई
तुने दिए जो मुझको आंसू
याद आता तेरा वह प्यारा
जो खो गया कहीं दूर
चाह जिसे जान से भी ज्यादा
याद आया न उसको कोई वादा
वो तेरी तस्वीर को मेरा निहारना
पर अब आंखो में सिर्फ़ नफरत उभरना
अब नहीं करता हूँ मैं तुझसे प्यारा
नहीं बन न चाहता हूँ मैं तेरा यारा
पर क्या इसकी इजाज़त देता है मुझे मेरा प्यार ?
पर अब आंखो में सिर्फ़ नफरत उभरना
अब नहीं करता हूँ मैं तुझसे प्यारा
नहीं बन न चाहता हूँ मैं तेरा यारा
पर क्या इसकी इजाज़त देता है मुझे मेरा प्यार ?
करूं में क्या ?
करता हूँ में सिर्फ़ तुमसे प्यार !
दीपक जोक
--------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment